Indroduction to Internet in Hindi (इन्टरनेट का परिचय) हिन्दी में

Indroduction to Internet in Hindi (इन्टरनेट का परिचय) हिन्दी में


An Indroduction to Internet (इन्टरनेट का परिचय)



इन्टरनेट इस समय दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय नेटवर्क है, संसार के लगभग सभी नेटवर्क इन्टरनेट से जुड़े हुए हैं। इस तरह यह 'नेटवर्कों का भी नेटवर्क' है।

Internet
Internet


वाई - फाई (WiFi Introduction)

वाई - फाई अर्थात् वायरलैस फिडलिटी एक बहुत ही लोकप्रिय तार रहित तकनीक है। इस तकनीक द्वारा बिना तार के इन्टरनेट से जुडकर नेट सर्फिंग की जा सकती है। समान्यत: सभी आपरेटिंग प्रणालियां इस तकनीक के द्वारा सपोर्ट की जा सकती है। पर्सनल कम्प्यूटर, गेम, कोनसोल, सेल फोन, एम पी 3 प्लयेर अथवा पीडीए आदि उपकरण वाई फाई को सपोर्ट करते है एवं जो पल भर में ही इन्टरनेट से कनेक्ट हो जाते है। राउटर के बगैर पियार- टू- पियार कनेक्टिविटी भी वाई फाई के जरिए सम्भव हो जाती है।  हॉटस्पॉट की मदद से मोबाइल कंप्यूटर को इन्टरनेट से जोड़ा जा सकता है तथा डिजिटल कैमरे के बिना किसी तार के तस्वीरे ट्रांसफर की जा सकती है। वाई फाई तकनीक में सबसे बड़ी समस्या यह है कि वाई फाई हॉटस्पॉट में कोई भी व्यक्ति इन्टरनेट से कनेक्ट हो सकता है एवं इसके इनक्रिप्टेड स्टैण्डर्ड डब्ल्युईपी को हैक कर नष्ट भी कर सकता है।

WiFi
WiFi
वाई- मैक्स
वाई- मैक्स को वाई फाई तकनीक की अगली पीढ़ी माना जा सकता है जिसके अन्तर्गत बनने वाला विद्दुत चुम्बकीय क्षेत्र कई किमी की परिधि में होता है। इसके प्रयोग से हॉट स्पॉट की संख्या में कमी आएगी एवं इसके फलस्वरूप इसकी गुणवत्ता में वृद्धि होगी। 'दिशनेट वायरलैस' एक भारतीय कम्पनी है जिसने चेन्नई में वाई - मैक्स नेटवर्क की स्थापना की है।


Components Related to Internet (इन्टरनेट सम्बन्धी घटक)


इन्टरनेट सम्बन्धी प्रमुख्य घटक निम्न है
1. Website (वेबसाइट)
कोई वेबसाइट किसी नेट सर्वर पर एक ऐसी फाइल होती है, जो वेब के उपयोगक्ताओं को उपलब्ध कराई जाती है। प्रत्येक वेबसाइट का एक अद्वितीय नाम या पता होता है, जिसके द्वारा उस तक पहुंचा जाता है। किसी वेबसाइट के पते को उसका यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (URL : Uniform Resource Locator) कहा जाता है। उदाहरण के लिए, मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पता http://www.bseindia.com है।

2. Web Page (वेब पेज)
किसी वेबसाइट में सूचनाओं को कई भागों में बांटकर दिखाया जाता है। प्रत्येक भाग को वेब पेज कहा जाता है। एक वेबसाइट में एक या अधिक वेब पेज हो सकते है। कोई वेब पेज किसी वेब पेज डिज़ाइन करने वाली भाषा जैसे एचटीएमएल (HTML) या (JAVA) जावा में तैयार किया गया दस्तावेज होता है। वेबसाइट के पहले या प्रमुख वेब पेज को उसका होम पेज कहा जाता है। जब किसी वेबसाइट को खोला जाता है, तो उसका होम पेज (Home Page) ही प्रदर्शित किया जाता है।


3. Web Portal (वेब पोर्टल)
कुछ वेबसाइट दूसरी वेबसाइटों का संदर्भ देती है अर्थात उनके अन्य वेबसाइटों के पते या यूआरएल होते है। इन वेबसाइटों को वेब पोर्टल
कहा जाता है। दूसरे शब्दों में, किसी वेब पोर्टल में दूसरी वेबसाइटों के हाइपर लिंक होते है। उन लिंको को क्लिक करके सम्बन्धित वेबसाइटों को खोला जा सकता है। कई लोकप्रिय वेब पोर्टल है;
जैसे - www. yahoo.com, indiatimes.com, www.khoj.com, www.rediff.com आदि।

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel